Fun and More Fun (हंसी-मजाक)

आप भी इस पेज पर लिख सकते हैं,  लिखने के लिए यहाँ click करें 


14:08:2014

                                  


19:10:2013 
संतरा 


एल.एल.बी. की पढाई में #ठलुआ ..

#प्रोफेसर :- अगर तुम्हे किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे...??

ठलुआ :- ये संतरा लो ...


प्रोफेसर :- नहीं ... एक वकील की तरह बोलो ...

ठलुआ :- मैं एतद् द्वारा अपनी पूरी रुची और बिना किसी के दबाव में यह फल जो संतरा कहलाता है को उसके छिलके, रस, गुदे और बीज समेत देता हूँ और साथ ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार भी कि इसे लेने वाला इसे काटने, छिलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह अधिकार रखेगा और साथ ही यह भी अधिकार रखेगा कि इसे वो दूसरे को छिलके, रस, गुदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकता है ... और इसके बाद मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से कोई सम्बन्ध नहीं रह जायेगा...

******************

22:09:2013

तेरी गलियां 



************



18:09:2013


सुखी वैवाहिक जीवन का राज
========================= 

एक दंपत्ति नें जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ
मनायी तो एक पत्रकार उनका साक्षात्कार लेने पहुंचा.
वो दंपत्ति अपने शांतिपुर्ण और सुखमय वैवाहिक
जीवन के लिये प्रसिद्ध थे. उनके बीच कभी नाम मात्र
का भी तकरार नहीं हुआ था. लोग उनके इस सुखमय
वैवाहिक जीवन का राज जानने को उत्सुक थे.

पति ने बताया :
हमारी शादी के फ़ौरन बाद हम हनीमुन मनाने शिमला गये।वहाँ हम लोगो ने घुड़सवारी की.
मेरा घोड़ा बिल्कुल ठीक था लेकिन
मेरी पत्नी का घोड़ा थोड़ा नखरैल था.

उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को गिरा दिया. मेरी पत्नी उठी और घोड़े के पीठ पर हाथ फ़ेर कर कहा :

"यह पहली बार है", और फ़िर उसपर सवार हो गयी. थोड़े दुर चलने के बाद घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया. पत्नी ने घोड़े से फ़िर कहा : "यह दुसरी बार है", और फ़िर
उस पर सवार हो गयी.

लेकिन थोड़े दुर जा कर घोड़े ने फ़िर उसे गिरा दिया. अबकी पत्नी ने कुछ नहीं कहा. चुपचाप अपना पर्स खोला, पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी. मुझे देखकर काफ़ी गुस्सा आया और मैं जोर से पत्नी पर
चिल्लाया : "ये तुमने क्या किया, पागल हो गयी हो?"

पत्नी ने मेरी तरफ़ देखा और कहा : "ये पहली बार है" और बस उसके बाद से हमारी ज़िंदगी सुख और शांति से
चल रही है.


****************

17:09:2013 



Fire Brigade-फायर ब्रिगेड मंगवा दे तू |

लुंगी डांस के बाद, लुंगी बचाके देखें


 funny video youtube पर




**************************



08:09:2013


खाने का मजाक 





*********


**********


01:09:2013


शराब का नशा 



पप्पू एक दिन शराब पीकर घर आया और
अपने पिता से बचने के लिए लैपटॉप खोल
के बैठ गया;
संता: पी के आया है क्या?
पप्पू: नही पिता जी;
.
.
संता: तो हरामखोर सूटकेस खोल के

क्यों बैठा हैं............ .....


*******************************************************************

11:08:2013



नया-पुराना





29:07:2013



TDS का चक्कर है! 




28:07:2013



चुनाव आ रहे हैं भाई !!!!




**********************************************

25-07-2013

रॉयल बेबी

अमर उजाला 24-07-२०१३ से लिया गया एक कार्टून


14:07:2013

 घर से भाग जाउंगी..



लड़की: अम्मी मैं शादी नहीं करुँगी और अगर ज़बरदस्ती तुम ने मेरी शादी की तो घर से भाग जाउंगी..

माँ रोते हुए बोली, "बेटी मैंने भाग के तेरे अब्बा के साथ शादी की,तेरी खाला और बहन ने भाग के शादी की, तेरा भाई नौकरानी के साथ और तेरे चाचा धोबन के साथ भाग गया, तेरी फूफू सब्जी वाले के साथ और तेरी मौसी की बेटी दूधवाले के साथभाग गयी, तेरा बाप दो बार पड़ोसन के साथ भाग चुका है अब तू भी भाग जायेगी तो

.

.

.

... .

.

.

.

.

.

हमारी क्या इज्ज़त रह जायेगी कुछ ख्याल कर"



*****************

एक बनिया

एक बनिया और एक चाइनीज ट्रेन में सफर कर रहे थे. एक मच्छर आया और चाइनीज ने मच्छर को पकड़ा व खा गया.
.
.
.
.
.
.दूसरा मच्छर आया तो बनिए ने मच्छर को पकड़ा और चाइनीज से पूछा: खरीदेगा!


******************

फरारी का सवाल




भगवान ने मुझसे कहा कि तू
अपना एक प्यारा दोस्त
छोड़ दे, मैं तुझे Cell दूँगा,
.
2 को छोड़ दे तो
... "fast track"
की घड़ी दूँगा,
.
5 को छोड़ दे तो पाँच लाख
दूँगा,
.
और
सभी दोस्तो को छोड़ दे
तो "फरारी" दूँगा.
.
मैने भगवान को देखा
(' ') और कहा कि : भगवान,
ये दोस्त वो है, जिन्होने
मेरी हर खुशी, हर गम मे
साथ दिया है.
.
मेरे बचपन से लेकर आज तक
मेरे साथ रहे है.
कभी मैं रोया तो अपने
हाथो से आँसू पूछे.
एक गिलास
पानी भी पीया तो भी मेरे
साथ शेयर किया.
.
मेरी एक आवाज पर दौड़े
चले आए,
और आप कहते है कि मैं एक
फरारी के लिए इन्हे छोड़
दू?
.
.
.
. .
..
खैर कोई बात नही,
"लेकिन फरारी red कलर
की होनी चाहिए..
har ek friend kamina hota hai

*********************************

नमक , काजू-बदाम

 

*********************************

 

शर्ट का कपडा


ताजमहल पर 3 दोस्तों की कविता ...



कुंवारा--
तकदीर है मगर किस्मत नही खुलती,
ताज महल बनाना चाहता हु , मगर मुमताज़ नही मिलती .
... .
आशिक --
तकदीर है मगर किस्मत नही खुलती, मुमताज़ मिल गई है ,
मगर शादी नही करती ....
.
मैरिड --
तकदीर है मगर किस्मत नही खुलती,
ताजमहल बनाना चाहता हु, मगर मुमताज़ नही मरती .




*********************************







Aashiqui 3